Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -29-Aug-2023

#दिनांक:-29/8/2023
#शीर्षक:- प्रेम

लिखने में बहुत छोटा,
पर गजब कमाल करता है, 
जनाब ये इश्क है ।
खूब दिल में धमाल करता है।
चैन गवॉकर बेचैनियों को साथी बनाता ,
छोटे से ह्दय में असीमित प्यार बसाता ,
किसी का कहीं भी,
जब किसी से नैन लड़ जाता ,
नादान  दिल बेकाबू हो जाता,
गहरे तल में उतरने लगता प्रेम ,
प्रिय की यादों में
कब दिन होता ? कब हो जाती रैन?
मदहोश युग-युगांतर लगता,
फिर जीवन में कभी कोई ना जंचता,
सिर्फ दो शब्द जिन्दगी बदल देता है ,
किसी को हीर,
तो किसी को रांझा बना देता है,
किसी को बदनाम ,
तो किसी को शोभायमान बना देता है।
किसी को पुनर्जीवित तो,
किसी को मरणासन्न बना देता है
इश्क हर किसी को किसी से होता है !
कोई प्रेम की दुनियॉ में डूबकर,
सब कुछ गवां देता है।
कोई ताउम्र हौंसले से तैरता रहता है ।

रचना मौलिक, अप्रकाशित, स्वरचित और सर्वाधिकार सुरक्षित है।

प्रतिभा पाण्डेय "प्रति"
चेन्नई

   12
5 Comments

Gunjan Kamal

30-Aug-2023 07:23 AM

👏👌

Reply

Varsha_Upadhyay

29-Aug-2023 09:49 PM

Nice one

Reply

Alka jain

29-Aug-2023 06:55 PM

Nice 👍🏼

Reply